
RTPS Online Apply : नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बिहार के लोगो को जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार में बताएँगे। दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की RTPS Online Apply लोगों के हित में एक सार्वजानिक सेवाओं का अधिकार है। जो बिहार लोक सेवा अधिकार के तहत 2011 में पारित किय गया। जिसके माध्यम से बिहार के लोग अपना अपना जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र , जन्मा प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का आवेदन करके बना एवं उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस लेख के माध्यम से RTPS Online Apply के विषय में हर छोटी से छोटी जानकारी को विस्तार पूर्वक जानेंगे एवं आपना आवेदन एवं उसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। इस आर्टिकल में RTPS Apply से जुड़े सभी नई नियमे एवं शर्तो को ध्यान से समझेंगे और बिना कोई गलती किये आपना आवेदन को सफलता पूर्वक आवेदन कर सकेंगे।
RTPS Online Apply
RTPS Portal की शुरुआत बिहार के लोगों को ब्लॉक के चक्कर ना काटना पड़े , इस पोर्टल के जरिये आम नागरिक आपना आवेदन इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठ कर ही पूरा कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग आपना जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र जैसे अनेको प्रमाण पत्र का आवेदन और उसे डाउनलोड घर बैठे ही कर सकते है ।
RTPS Apply Online – Overview
| पोस्ट का नाम | RTPS Onle Apply |
| विभाग का नाम | RTPS Bihar |
| पोस्ट का प्रकार | सरकारी योजना |
| आवेदन का प्रकार | Online |
| समयावधि | 10 – 15 Days |
| Official Website | Click Here |
RTPS Apply Online Portal ?
दोस्तों हम सभी भले भांति जानते है की जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र आज के समय में हर सरकारी योजना में इसकी आवश्यकता परती है। RTPS Portal इन सभी दस्तावेज को ऑनलाइन आवेदन करने और उसे डाउनलोड करने का लोगों के हित में एक सार्वजानिक पोर्टल है। इन दस्तावेज का उपयोग विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप , स्कूल & कॉलेज नामांकन , विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यों में इसकी आवश्यकता परती है। इन सभी आवश्यक दस्तावेज को RTPS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट Serviceplus Bihar पर जाकर इसकी आवेदन करते है और उसे डाउनलोड करते है।
जाती प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का पहचान पत्र – आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / दसवीं की अंक पत्र (कोई एक)
- पासपोर्ट साईज फोटो
- आवेदक का पता – आधार कार्ड / आवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर और इमले आई० डी०
आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का पहचान पत्र – आधार कार्ड / वोटर आई० डी० कार्ड / पैन कार्ड / दसवी के मार्कशीट (कोई एक)
- पासपोर्ट साईज फोटो (हस्ताक्षर किया हुआ)
- आवेदक के परिवार का एक वर्ष का आय का व्योरा
- आवेदक का पता – आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर और इमले आई० डी०
निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का पहचान पत्र – आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / दसवीं की अंक पत्र (कोई एक)
- पासपोर्ट साईज फोटो
- आवेदक का पता – आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर और इमले आई० डी०
Important Links
| Online Apply | Click Here |
| Application Status | Click Here |
| Download Certificate | Click Here |
| Official Website | Click Here |
| Join Us | Click Here |
आवेदन करने की प्रक्रिया
जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र को बनाने के लिए निचे दिए गये स्टेप को ध्यान से फोल्लो करे और अपना आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे।
- जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले RTPS के अधिकारिक वेबसाइट पे जाए और लोक सेवाओ का अधिकार की सेवाएँ के आप्शन में सामान्य प्रशाशन विभाग के आप्शन को क्लिक करे।

- सामान्य प्रशाशन विभाग के आप्शन में आने के बाद आपको अनेको आप्शन मिलेंगे – जिसमे जाती प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र आदि का आप्शन मिलेगा ।
- आपको इन सभी में स जिसका आवेदन करना होगा उस आप्शन पे क्लिक करे।

- आप्शन पे क्लिक करने के बाद आपना आवेदन जिस भी लेवल पे बनाना चाहते है उसको सेलेक्ट करके आपना आवेदन पूरा करे।
निष्कर्ष : दोस्तों हम आपने इस लेख के माध्यम से हमें RTPS Online सर्विस प्लस के जरिये आपना जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र को कैसे बनाना है। और उसे कैसे डाउनलोड करना है या फिर आपने आवेदन का स्टेटस कैसे देखना है इस सभी हमाम जानकारी को आप सभी के बिच प्रस्तुत किया। उम्मीद करता हुआ की यह लेख आपको मददगार साबित हो। इस पोस्ट को आपने सभी दोस्तों में शेयर कर दे और आपना सुझाव हमें इस कमेंट बॉक्स में जरुर दे । धन्यवाद ।।
- BSSC Inter Level Vacancy 2025 : (Re-Open) Online Apply for 23,175 Posts - September 28, 2025
- SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025 Online - September 25, 2025
- Bihar BSSC Stenographer Vacancy 2025 Online Apply - September 25, 2025