Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online Apply

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online Apply : बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है , जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 2025 में दसवी पास हुए मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत की जाती है, जिसमे वर्ष 2025 में प्रथम श्रेणी , द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी से पास हुए सभी छात्रों को प्रदान की जाती है . यह योजना मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित की जाती है। Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 के तहत प्रथम श्रेणी से उतीर्ण सभी छात्रो को 10,000 रूपये और अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के वैसा छात्र जो द्वितीय श्रेणी से पास हुए हो उसे 8,000 रूपये की सहायता राशी प्रदान की जाती है ।

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के छात्रों को DBT (डाईरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर) के माध्यम से आधार कार्ड लिंक बैंक खाता में प्रस्तुत की जाती है। इस Article के माध्यम से Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 की आवेदन प्रक्रिया , आवश्यकता दस्तावेज और उससे जुडी लाभ की जानकारी विस्तार में समझेंगे।

Bihar Board 10th Pass Schlarship 2025 Overview

योजना का नाम 

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025

संचालक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना 

स्कॉलरशिप राशी

प्रथम श्रेणी – 10,000 , SC/ST  द्वितीय श्रेणी 8,000 

आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन

आवेदन तिथि

15 अगस्त 2025 

आवेदन की अंतिम तिथि

31  दिसम्बर 2025 (संभावित)

ऑफिसियल वेबसाइट

medhasoft.bih.nic.in

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online Apply

पात्रता मापदंड 

  • अभियार्थी बिहार का निवासी होना चाहिये।
  • वह 2025 में बिहार बोर्ड से 10वी पास होना चाहिये।
  • GEN/OBC/EWSC के छात्रों के लिए 60% या अधिक अंक जरुरी है।
  • जबकि SC/ST के छात्रों के लिए 45% या उससे अधिक अंक जरुरी है। 
आवश्यक दस्तावेज
  Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेज को
  तैयार रखें :
  • 10वीं की मार्कशीट (स्कैन कॉपी)।
  • आधार कार्ड , जो बैंक खाते से लिंक होना चाहिये।
  • बिहार का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • जाती प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए)।
  • मोबाइल नंबर (चालू)
  • ईमेल आई० डी०

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online Apply

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online Apply

आवेदन की प्रक्रिया मेधासॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 की प्रक्रिया पूरी किया जा सकता है।

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट medhasoft.bih.nic.in पर जाये।
  • उसके बाद मुख्यामंत्री बालक/बालिका (10वीं पास) प्रोत्साहन योजना के विकल्प पे क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद सभी नियम और शर्तो को ध्यान से पढ़े, और ‘I Agree’ पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर को ध्यान से भरे।
  • उसके बाद आपना व्यक्तिगत जानकारी को भरे और उसे मिला ले।
  • आवश्यक दस्तावेज को जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट आदि को उपलोड करें।
  • सभी जानकारी को अच्छे से मिलाने के बाद Submit के बटन पे क्लिक करे।

Important Links

Online Apply Click here
Official Website Click here
Application Status Click here
User I’D & Password Click here
Finalize List Click here
Home Page

Click here

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online Apply

Leave a Reply